Bihar Urban Livelihood Mission

Urban Development and Housing Department

अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ

Posted :

in :

by :

सीतामढ़ी के नगर परिषद बैरगनिया क्षेत्र में आज सीएपी 2024-25 के तहत 50 सीमावर्ती आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की बेरोजगार महिलाओं के लिए अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 20वीं बटालियन के कमांडेंट श्री गिरिश चंद्र पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुनिल कुमार गौर, बीडीओ बैरगनिया, श्री अनीश के.एम. एवं श्री आलोक कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट, रंजीत कुमार, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीओ रोहित कुमार भी उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की विभिन्न तकनीकों, कच्चे माल के चयन, गुणवत्ता नियंत्रण आदि के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कमांडेंट श्री गिरिश चंद्र पांडेय ने कहा, “एसएसबी का मोटो ‘सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व’ है। हम सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *